**सुंदर नगर निवासी भास्कर शर्मा (बुढेनी वाले ) द्वारा छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज द्वारा संचालित विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति को सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु माता स्व श्रीमती प्रेमलता शर्मा, पिता स्व डॉ कुंजलाल शर्मा,भ्राता स्व दुष्यंत शर्मा एवं बहन स्व राजेश्वरी शर्मा की स्मृति में 5 पांच लाख रुपए दान स्वरूप सहयोग प्रदान किए है। उदारता पूर्वक दिए दान के लिए विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति ने श्री भास्कर शर्मा और उसके परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया है।