रोशन सिंह@उतई ।नगर पंचायत उतई में जल संकट गहराने लगा,पेयजल के साथ साथ निस्तारी की भी समस्या पैदा हो गई है।नगर के प्रमुख तालाब,पुरैय्या,शीतला तालाब दोनो में पानी का भराव कम हो गया है।जिसके कारण आसपास के बोर,हैंड पंप का जल स्तर गिर गया है।पानी की समस्या को लेकर शनिवार को नगर के वार्ड,8,9,10 में निवास रत महिलाए बड़ी संख्या में नगर पंचायत उतई पहुंच गए लेकिन वहां पर कोई अधिकारी व जनप्रतिनिधि नही मिले।महिलाओं का कहना है नगर के पुरईया तालाब जो अभी सुख गया है और पानी भी कम है तो पुराने पचरी के सामने भाग को खुदाई कराया जाए ताकि निस्तारी करने में हम लोगो हो रही समस्या से निजात मिल सके।अभी तालाब का सौंदर्य करण कार्य किया जा रहा है साथ साथ खुदाई भी किया जाना चाहिए।नगर पंचायत में महिलाओं ने खुदाई, व पेयजल संकट से निपटारा जल्द ही किए जाने को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नाम एक पत्र वहा के सहायक राजस्व निरीक्षक को दिया।नगर के पुरैय्या तालाब निरीक्षण करने पहुंचे,नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी,सी एम ओ सोहेल कुमार पार्षद तोषण साहू सुरता सिंह राकेश साहू बीरेंद्र गोस्वामी,महिलाओं की मांग को देखते हुए पुराने पचरी के सामने भाग को जे सी बी से खुदाई करने की बात तालाब में उपस्थित महिलाओं से कही।