**बेमेतरा(सुनील नामदेव)- बेमेतरा जिले के नगरपंचायत नवागढ़ स्थित बस स्टैंड में होली के दूसरे दिन 9 मार्च को रंजिश के चलते दो गुटों में हुए विवाद एवं लाठी डंडा तथा चाकू से वार करने पर भगऊ यादव की मौत हो गई तथा सतानंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गया था मामले के आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है ।शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला ने बताया कि प्रमोद सिन्हा मुख्य आरोपी एवं उसके साथी गोपाल यादव, गोपी यादव, राजू यादव एवं एक विधि के साथ संघर्ष रत बालक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है चाकू बाजी घटना के पूर्व आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते एक राय होकर अश्लील गाली गलौज करते हुए विवाद करने लगे पहले राजू, यादव गोपी यादव, गोपाल यादव हाथ मुक्का से मारपीट कर भगऊ यादव के गला को हत्या करने के नियत से दबाने लगे आपसी रंजिश के चलते धारदार हथियार से प्रमोद सिन्हा, भगऊ यादव को हत्या करने के नियत से भगऊ यादव के बाएं सीने में धारदार हथियार से वार करने पर उसे गंभीर चोटें आई और इलाज के दौरान नवागढ़ अस्पताल में भगऊ यादव की मृत्यु हो गई आरोपियों ने सता नंद यादव को भी चाकू से उसके पीठ के पीछे वार किया गया जोकि गंभीर रूप से घायल है और रायपुर मेकाहारा में इलाज चल रहा है एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है तथा मुख्य आरोपी प्रमोद सिन्हा से घटना के उपयोग में लाए गए चाकू भी जप्त किया गया है इस तरह से चार बालिग एवम एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।