उतई ।नगर पंचायत उतई अंतर्गत वार्ड 3 मिलपारा में अग्रवाल राइस मिल के पास रंगो की होली 8 मार्च को भव्य रूप से मनाने का निर्णय वार्ड वासियों ने लिया है।जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी वार्ड पार्षद राकेश साहू का विशेष सहयोग रहेगा।होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने के साथ साथ आपसी प्रेम भाव को बनाए रखने एक जगह एकत्रित होकर इस त्यौहार को मनाया जाएगा।इस आयोजन ने नगर के सभी पार्षद,गणमान्य नागरिक,वरिष्ठ जन,महिलाएं छोटे छोटे बच्चे सभी शामिल रहेंगे।विशेष कर इस आयोजन में महिलाओं,बच्चो के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है जिसमे होली की पकवान,बच्चो के लिए चुस्की, बदामशेक गुपचुप रायता की व्यवस्था किया गया है। इस आयोजन सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। राजा यादव पायलट साहू चिंटू नोरके अमित यादव किशन साहू सुमित यादव खुशहाल बबलू लेखराम बाबा राकेश गुड्डू अमित साहिल जिज्ञासु मोंटी पुत्तू इस आयोजन सफल बनाने में सभी को आमंत्रण है आप सब की उपस्थिति अनिवार्य है