Homeराजनीतिसरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर किया बजट पेश- केशव...

सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर किया बजट पेश- केशव शर्मा


बालोद / छत्तीसगढ़ विधानसभा में भूपेश सरकार ने वित्तिय वर्ष 2023-24 व अपने कार्यकाल का अंतिम बजट प्रस्तुत किया। बजट पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भुपेश बघेल के प्रति छत्तीसगढ़ वासियो का उम्मीदों को पूरा करने वाला बजट है। जिसमे गांव, मजदूर, गरीब, किसान, युवा सहित सर्व वर्ग का ध्यान रखा गया है। महामंत्री शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल सरकार निरंतर प्रदेश को तरक्की की ओर ले जा रही है। बजट छत्तीसगढ़ के वासियों का भरोसे का बजट हैं। मेट्रो की शुरुवात होने से सरल व सुगम यात्रा होगी, विभिन्न विभागीय कर्मचारियों का बढ़ाया गया वेतन उन्हें और मजबूती प्रदान करेगी। चिक्तिसा के क्षेत्र में 4 नए मेडिकल कॉलेज सहित अनेक नवीन महाविद्यालय खोले जाने से प्रदेश के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। शिक्षित बेरोजगारों को भत्ता, पत्रकार गृह निर्माण हेतू 50 लाख का ब्याज अनुदान, निराश्रित, आदिवासी, जल , जंगल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका,मितानिन, छात्र हित मे विद्यार्थी सहित प्रदेश के हर वर्ग का ध्यान इस बजट में रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments