। पेश किए गए बजट को नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने सराहा, अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने कहा कि बजट में छत्तीसगढ़ के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 1,21,500 करोड़ का बजट पेश किया। अध्यक्ष भूपेन्द्र कश्यप ने कहा कि बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन, ग्राम कोटवार, मध्यान भोजन रसोईया सहित विभिन्न प्रकार की मासिक मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में आवास योजना हेतु 3238 करोड़ करोड़ रुपए की स्वीकृति की गई, साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रु प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ में 4 नए चिकित्सा महाविद्यालय खुलेंगे,101 नवीन आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे। दुर्ग से नवा रायपुर के लिए लाइट मेट्रो सेवा प्रारंभ की जाएगी। नई दिल्ली में नवीन छत्तीसगढ़ भवन का निर्माण किया जाएगा, राजस्थान कोटा में छत्तीसगढ़ के छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण, चंदखुरी धाम का आधुनिकीकरण, साथ ही नगरी निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु राशि आबंटन को बजट में शामिल होना छत्तीसगढ़ हितैषी सरकार की निशानी है।