छुरा@@@@@ नगर पंचायत छुरा के बाजार परिसर में लाखों रुपए की लागत से निर्मित वाटर एटीएम मशीन अब नगर पंचायत छुरा के सीमेंट रखने का काम आ रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी मशीन को ठीक कराने में ध्यान नहीं दे रहे हैं। गर्मियां शुरू हो गई हैं पर अब तक अधिकारीगण मौन धारण किए हुए है। वहीं लोग नगर के बस स्टैंड में बोरिंग से निकल रहे गंदे पानी पीने यात्री मजबूर है। वाटर एटीएम योजना 2016 _2017 से शुरू है इस योजना का लाभ आम लोगो को नही मिल पा रहा है।शासन प्रशासन के द्वारा जनहित में करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं।वहीं इस गंभीर समस्या को दूर करने शासन से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल ने ध्यान आकर्षित करते हुए खराब मशीन को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है।