रिसाली. शासकीय महाविद्यालय रिसाली में दिनांक 28 फरवरी 2023 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का थीम “ग्लोबल साईन्स फॉर ग्लोबल वेलविंग ” था । कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना से हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रीमती नागरत्ना गनवीर एवं प्रो. निवेदिता मुखर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने डॉ. सी. व्ही. रमन के योगदान उपलब्धि और विज्ञान का दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रो. निवेदिता मुखजी ने विज्ञान ऑनर्स कोर्स की उपयोगिता के बारे में अपने विचार रखें। प्रो. शंभु प्रसाद निर्मलकर ने ओजोन संरक्षण की आवश्यकता एवं बचाव की जानकारी साझा की महाविद्यालय के विद्यार्थी मयंक, टीसा और सिमरन ने क्रमशः सनसाईन, वन्य जीव संरक्षण एवं ओजोन परत पर भाषण प्रस्तुत किए साथ ही विभिन्न माडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पूरे जोश व उमंग के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. श्रीमती ममता सहा. प्रा. (वनस्पतिशास्त्र) द्वारा तथा आभार प्रदर्शन श्री सतीश कुमार गोटा सहा. प्रा. (जन्तुविज्ञान) द्वारा किया गया।