पाटन।भारतीय जनता पार्टी पाटन मध्य मंडल की बैठक मुख्यमंत्री निवास घेराव के तैयारी के संबंध में पाटन रेस्ट हाउस में बैठक संपन्न हुई l बैठक को संबोधित करते हुए मा. सांसद विजय बघेल जी ने कहा कि प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस की सरकार ने गरीबो का प्रधानमंत्री आवास छीन लिया, गरीबो के लिए जो पक्का मकान की परिकल्पना देश के प्रधानमंत्री मोदी जी ने सोचा था की हर गरीब के पास पक्का मकान हो उनका परिवार भी सुख चैन से रहन सहन करें उनका अपना स्वयं का आशियाना हो झा पूरा परिवार चैन की नींद सो सके, उनके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लेकर आई l गरीबो का आशियाना बनने भी लगा सपने साकार होने लगे लेकिन जैसे ही छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार सत्ता में बैठी वैसे ही सबसे पहले प्रहार गरीबो के सपना आवास पर पड़ा l उनका आवास छीन लिया गया l पूर्णतयः छत्तीसगढ़ में आवास योजना को बंद कर दिया गया है l हितग्राहियों को बताना चाहता हु कि पूरे देश मे इकलौता राज्य है जहां पर आवास योजना को बंद करके रखा गया है जबकि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में भी है किंतु आ वास योजना वहां चालू है l अपने आप को छत्तीसगरिया और गरीबो का मसीहा बताने वाले भूपेश की कांग्रेस शासन सही मायने में गरीबो और छत्तीसगरियो का दुश्मन है l अपने आवास को मांगने के लिए 28 फरवरी को उनके निवास का घेराव किया जाएगा उसको कुम्भकर्णी नींद से जगाया जाएगा l गरीबो के दुश्मन को उखाड़ फेंकने के अंतिम सांस तक लड़ा जाएगा l जितेन्द्र वर्मा जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाकर कांग्रेस के खिलाफ आंदोलन खड़ा करना है l प्रधानमंत्री जी के मन की बात को प्रत्येक बूथ में सुना जाएगा जिसके लिए मण्डल एवं जिला से प्राभारी नियुक्त किया गया है l विधानसभा प्रभारी सच्चिदानंद ज उपासने ने बताया कि बूथ जीता विधानसभा जीता इस सूत्र के3 साथ काम करने की आवश्यकता है l बूथ में निवासरत हर स्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ को सशक्त बनाने के लिए जुट जाएं विधानसभा का चुनाव बहुत नजदीक है, बूथ की संरचना
पूर्ण कर लेवे l भाजपा का हर कार्यकर्ता अपने स्वभाव और प्रभाव से जनता का विश्वास अर्जित करने के लिए निरंतर काम को गति प्रदान करते रहे l भाजपा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री निवास सिरसा गेट भिलाई 3 में दिनांक 28 फरवरी 2023, समय दोपहर 1:00 बजे को पहुंचने का आह्वान किया गया है। बैठक का संचालन खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल पाटन एवं आभार प्रदर्शन दिनेश साहू उपाध्यक्ष ने किया l

बैठक में प्रमुख रूप से विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, जितेंद्र वर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग, सच्चिदानंद उपासने विधानसभा प्राभारी, श्रीमती हर्षा चन्द्राकर जिला पंचायत सदस्य, लालेश्वर साहू मण्डल अध्यक्ष दक्षिण, लोकमनी चन्द्राकर मण्डल अध्यक्ष उत्तर, श्रीमति उपासना चन्द्राकर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा, देवेंद्र चंदेल मध्यमण्डल प्राभारी, छगन लाल साहू सह प्रभारी, रोहित साहू प्रभारी दक्षिण में मण्डल, राजेश चन्द्राकर सह प्रभारी, शरद बघेल पूर्व मण्डल अध्यक्ष, धनराज साहू पूर्व मण्डल अध्यक्ष, हरप्रसाद अडिल महामंत्री अ जा, विनय चन्द्राकर महामंत्री, राजा पाठक सांसद प्रतिनिधि, राम नारायण साहू अध्यक्ष किसान मोर्चा, श्रीमति निशा सोनी अध्यक्ष महिला मोर्चा, शुश्री योगेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा, श्रीमति रानी बणछोर महामंत्री महिला मोर्चा, श्रीमती ज्योति चोपड़ा अध्यक्ष कन्या शक्ति युवा मोर्चा, केवल देवांगन जिला मंत्री, बाबा वर्मा, संतोष घिरवानी, नारायण पटेल, आकाश मुरली तिवारी, गोरेलाल श्रीवास, सागर सोनी महामंत्री, विकास साहू सिकोला, अमित कुमार, आदित्य सावर्णि, मोहन लाल साहू, प्रेमसागर वंशी, योगेश्वर साहू, हेमलाल साहू, अंकालू साहू, रामसिंग साहू, पुष्कर साहू, डोनेश्वर साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l