Homeधर्म समाज संस्थाबटरेल में बाल योगी विष्णु अरोड़ा जी शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे...

बटरेल में बाल योगी विष्णु अरोड़ा जी शिव महापुराण कथा सुनने पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुजन

भक्ति में समर्पण है ज्ञान में समर्पण नही ,स्वयं का समर्पण से परमात्मा मिलता है वास्तु के समर्पण से नही _ विष्णु अरोड़ा जी

सभी शिव भक्तों का आभारी जो हमारे आयोजन में पहुंचे _ श्रीमति रमशिला दयाराम साहू

रानीतराई। पूर्व विधायक डा दयाराम साहू व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू द्वारा अपने गृह ग्राम बटरेल में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा विश्व प्रसिद्ध कथावाचक बाल योगी श्री विष्णु अरोड़ा जी का आयोजन किया गया जिसमे अंचल के सैकड़ों श्रद्धालुजन उपस्थित हो श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण पान किए साथ ही दूरस्थ अंचलों से व छत्तीसगढ़ के अनेकों जन प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही ।

12 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्ध कथा वाचक बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी ने कथा का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ भगवान शंकर की महिमा, शिव पार्वती विवाह , श्री गणेश जन्मोत्सव ,श्री कार्तिकेय जन्म , सहित शिव के और पुत्रो हनुमान जी की कथा ,बारह ज्योतिर्लिंग कथा , अनवरत रूप से सात दिवस तक सुनाए और बताया भगवान शंकर विश्वास है तो दक्ष की कन्या पार्वती श्रद्धा है ।श्रद्धा विश्वास रुपाने ।श्राद्ध इतनी आसान नहीं , सोच विचार कर परीक्षा ले करके करे ।
भक्त हनुमान जी जैसे सच्चे हो ,उन्होंने अक्षय को मारा ,लंका को जलाया ,रावण के अभिमान को ध्वस्त किया ।निसाचारो का नाश किया पर हनुमान जी ने अपना मैं को प्रदर्शित नही किया ।
शिव पार्वती विवाह कथा में बताया की पार्वती मैना की पुत्री है और मैना का विवाह पर्वतराज हिमालय से हुआ था ।जिससे सौ पुत्र के बाद पार्वती का जन्म हुआ । यम 5, नियम 5 , आसन 84 ,प्राणायाम 3, प्रत्याहार , धारणा,ध्यान इस प्रकार सौ पुत्र और एक पुत्री पार्वती ।
पार्वती श्रद्धा है ,श्रद्धा से ही ज्ञान ,ज्ञान से ही श्रद्धा को ग्रहण करना चाहिए ।ज्ञान में समर्पण नही होता, भक्ति साधना में समर्पण होती है ।

श्री शिव महापुराण कथा स्थल में कथा श्रवण करने प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू , पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक प्रीतम साहू , पूर्व विधायक सच्चिदानंद उपासने , पूर्व विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा, पूर्व संगठन सहायक रूपनारायण सिन्हा , पूर्व विधायक डा बालमुकुंद देवांगन, पूर्व विधायक राजेंद्र राय ,सांसद प्रतिनिधि प्रमोद जैन , दुर्ग जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू, समाजसेवी भीखम साहू दुर्ग , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर, समाजसेवी शैलेश मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू, पूर्व जनपद अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती रीना साहू, लालाराम साहू , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अजय तिवारी पाटन , पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयप्रकाश चंद्राकर , भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा,जिला मंत्री दिलीप साहू , भाजपा मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू , लोकमाणि चंद्राकर ,खेमलाल साहू , प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य धनराज साहू ,पूर्व जिला अध्यक्ष गुण्डरदेही लेखराम साहू, तुलसी राम साहू मानस मर्मज्ञ , हलधर साहू पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कांकेर ,प्रमोद साहू दुर्ग , नरेश केला, दिव्या कलिहारी , निर्मल जैन सरपंच रानीतराई ,अशोक शर्मा पूर्व जनपद , रूपेंद्र शुक्ला , विमल साहू , पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री जयंती साहू , भगवान सिंह चंद्राकर, श्यामसुंदर साहू , पार्षद श्रीमती रमा अनिल साहू रिसाली , सुनील साहू पूर्व पार्षद रिसाली , गंगादीन साहू , पुसऊ राम साहू ,उमाशंकर साहू ,भाजपा नेता अश्वनी यादव , राजू अग्रवाल ,गुण्डरदेही , तहसील साहू संघ पाटन अध्यक्ष दिनेश साहू , तिक्षण सरस्वती साहू बेमेतरा , युवा भाजपा मंडल अध्यक्ष नारद साहू ,कमलेश साहू ,रूपसिंह सिन्हा ,छगन लाल साहू, नरेश यदु, फत्ते लाल वर्मा सरपंच ,सोनू सिंह राजपूत,फलेंद्र राजपूत ,पूनम सपहा ,शंकर यादव ,राजेंद्र यादव ,मीनाक्षी तोमर ,ममता सिन्हा पार्षद, नवीन सिन्हा, दामन सर्वा, रूपनारायण शर्मा ,रोहित साहू, खेमलाल चंद्राकर ,अजीत चंद्राकर, भूखन पटेल ,डॉक्टर बृज मोहन साहू ,दाऊ उत्तम साहू, वामन साहू सरपंच, राकेश हिरवानी जनपद सदस्य, दिलेश्वर साहू, टीकम साहू, तीरथ यादव पूर्व जनपद अध्यक्ष दुर्ग, माखन साहू, सुरेश साहू सरपंच ,यशवंत साव, संजय साहू ,सुनील साहू पूर्व पार्षद, सुरेश देशमुख ,हेमलता देशमुख सरपंच दशरथ साहू, लक्ष्मी नारायण साहू ,चंदू देवांगन, प्रवीण यदु, नवाब खान, लेखनारायण सोनवानी, देवेंद्र पटेल ,रूखमणी साहू ,पंचराम साहू , केशव सोनी, टेसराम साहू , जितेंद्र धुरंधर, सहित अनेकों श्रद्धालुजन उपस्थित रह श्रीशिव महापुराण कथा का श्रवण पान किए ।वही अंतिम दिवस महाशिवरात्रि पर पूर्व विधायक डा दयाराम साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमति रमशिला साहू द्वारा निर्मित अपने शिव मंदिर में जलाभिषेक हवन पूजन कर हजारों शिव भक्तों को शिव प्रसादी के रूप में शिव भंडारा कर सफल आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट करते अभिवादन किए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments