पाटन,,नगर पंचायत के वार्ड 15 अटारी के एक युवक कन्हैय्या वर्मा उर्फ़ राजू वर्मा का उतई मे पाटन पुल के पास एक ग्लास दुकान मे काम करते हुए करेंट से 22 जून को निधन हो गया था दुर्घटना के बाद मृतक के पिता नरेंद्र वर्मा को किसी प्रकार के मुआवजा शासन से नही मिला कब जबकी मृतक ही अकेला कमाने वाला था पाटन प्रवास पर पहुंचे सांसद विजय बघेल मृतक के परीजन से मिलने पहुंचे श्री बघेल ने मृतक के परीजन से घटना की जानकारी ली सांसद ने उच्चाधिकारियों को फोन मे मृतक के परिजनों के मुआवजा प्रकरण को जल्द ही निराकरण हितग्राहियो को सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिया इस समय सांसद के प्रतिनिधि राजा पाठक,अखिलेश मिश्रा,आशीष शर्मा उपस्थित रहे
