रानीतराई। बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के पाटन विधानसभा के ग्राम रानीतराई पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने महाजन चौक पर भव्य स्वागत किया वही महाशिवरात्रि के दूसरे दिवस 19 फरवरी की रात्रि को मां काली मंदिर परिसर , स्वयंभू शिवलिंग मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पर्व आयोजित मेला में दूसरे दिवसआयोजन समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू ,सचिव राजेश साहू सहित मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मारपीट करने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता के सुपुत्र व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिया , जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उमाशंकर चंद्राकर , युवा कांग्रेस नेता शुभम टिकरिहा , ऐश्वर्या टिकरिया, निखिल साहू सहित 20 _22 युवाओं ने मिलकर गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किए थे जिनकी रिपोर्ट समिति के सदस्यों ने रात्रि में ही रानीतराई थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दिए थे अभी तक उन आरोपियों के गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित मंदिर समिति के सदस्य , ग्रामीणजन , भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रानीतराई पहुंचे विधानसभा उपनेता नारायण चंदेल को ज्ञापन सौप आरोपियों की गिरफ़्तारी व विधानसभा में प्रश्नकाल में प्रश्न उठाने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा है । विधानसभा उप नेता नारायण चंदेल ने पीड़ित पक्षों को न्याय दिलाने की बात के साथ न्याय नहीं होने पर विधान सभा में बात उठाने आश्वस्त किए ।
लालेश्वर साहू भाजपा मंडल अध्यक्ष कहा की हिंदू धर्म की रक्षा करने वाले धर्म प्रेमियों के साथ समिति सदस्य द्वारा शांतिपूर्ण महाशिवरात्रि के मेले का आयोजन में लगे समिति के अध्यक्ष , सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी के युवा कांग्रेस नेताओं ने जो मारपीट किया है वह निंदनीय है उनकी गुंडागर्दी चरम सीमा पर है ऐसे गुंडागर्दी करने वाले युवा कांग्रेस के नेताओं को जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए और शांति पूर्ण अंचल में दहशत गर्दी फैलाने आतंक का माहौल बना अशांति फैलाने में इन युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रश्रय व संरक्षण देने वाले के ऊपर उनकी पार्टी कार्यवाही करे । अन्यथा आगामी समय में उग्र आंदोलन सभी धर्म प्रेमियों , अंचल वासियों के साथ मिलकर किया जाएगा ।
इस दौरान पीड़ित मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेश्वर साहू ,राजेश साहू ,सहित दक्षिण पाटन के मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, उत्तर पाटन के मंडल अध्यक्ष लोकमानी चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमाणी चंद्राकर , भाजपा नेता रानीतराई सरपंच निर्मल जैन, बेनी राम साहू, डॉ राजेश बंछोर, जनपद सदस्य रवि सीना सिन्हा डे साहब सुभाष यादव ईश्वर यादव डॉक्टर हिमांचल साहू,अरविंद साहू , हेमलाल साहू ,आंकालु साहू ,कीर्तन साहू , पंचू साहू , सालिक चक्रधारी , श्रीमती सत्या वाती , लता बाई ,मेनका बाई ,ललिता बाई सहित बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित रहे ।