*छुरा@@@@@गरियाबंद जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम पंचायत पिपरछेडी के कमार पारा जंगलों में निवास करने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया लोगों की स्थिति आज भी दयनीय है। शिक्षा के अभाव में आज भी विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया लोग शासन की अनेकों योजनाएं से वंचित है।अधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों के बीच पहुंचकर विशेष रूप से योजनाओं की जानकारी नहीं दिया जाता है। अंचल के समाजसेवी इनकी समस्याओं को लगातार शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह कार्य शासन प्रशासन का हैं। वहीं समाजसेवियों का कहना है अपनी व्यस्तता भरी दिनचर्या से समय से निकाल कर दुखी पीड़ितों की मदद करने पहुंचते हैं । उसके बाद भी शासन-प्रशासन ऐसे लोगों की मदद नहीं करते। वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी संरक्षक सदस्य व समाजसेवी मनोज पटेल ने केंद्र व राज्य सरकार से समाजसेवियों तथा पीड़ित परिवारों की मदद करने अपील किया। वहीं कमार पारा में श्रीमती सुखबती कमार, नवशीला कमार, संतोषी कमार, अनसूईया कमार, राजंती कमार, सरस्वती, सुमित्रा , रुखमणी, रामचरण कमार, राजू कमार, रामदास, मनीराम, लक्षणु, रामसाय उपस्थित थे।
झोफड़ियों में रह रहे कमार जनजाति परिवारों ने मांगा केंद्र सरकार से पक्का घर**हमारे बच्चों की खुशियां पर ध्यान दें सरकार*
RELATED ARTICLES