पाटन,,ग्राम चीचा मे निवास करने वाला अंकुश भट्ट 19 साल जो पाटन के नित्या ऑटो मे काम मे जाने के लिया घर से निकला था पर वह पाटन पहुँच नही पाया है उसके बड़े भाई आकाश भट्ट ने बताया कि अंकुश सबेरे 9ब्जे पाटन जाने सायकल मे निकला था उसका सायकल एवं टिफिन अरसनारा मे रखा हुआ है पर अंकुस अभी शाम (20 फ़रवरी) को तक घर नही पहुंचा है उसके परिजनों ने कहा कि परिवार रिस्तेदार मे तलाश कर रहे है नही मिलने पर पुलिस मे सूचना दी जावेगी,,