HomeUncategorizedउतई को उपतहसील बनाने से 36 गावों के ग्रामीणों को मिल सकता...

उतई को उपतहसील बनाने से 36 गावों के ग्रामीणों को मिल सकता है लाभ

रोशन सिंह@उतई।दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का इकलौता नगर पंचायत को उपतहसील का दर्जा देने की निहायत जरूरत,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू यदि संज्ञान में लेवे तो नगर पंचायत उतई को उप तहसील का दर्जा मिल सकता है,जिससे दुर्ग ग्रामीण के बहुत से किसानों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकता है।तात्कालिक विधायक अरुण वोरा जब विधायक थे जिस समय दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का उदय नही हुआ था उस समय नगर पंचायत उतई का दर्जा भी नही मिला था और उतई ग्राम पंचायत की श्रेणी में आता था उस समय उपतहसील कार्यालय ग्राम पंचायत कार्यालय में लगता था जिसमे दिन दिवस नायब तहसीलदार अपनी सेवा प्रदान करते हुए लगभग 36 ग्रामों के किसानों विद्यार्थियों को ऋण पुस्तिका, आय प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,, कृषक संबधी कार्यों का निदान हो जाता था मगर कैसे यह उप तहसील कार्यालय बंद हुआ किसी को पता नहीं चला लेकिन शासन प्रशासन के नियम में अभी भी है,वर्तमान सरकार इसको पुनः खुलवा सकती है लेकिन क्यों रुचि ले रहे है ये समझ से परे है। उतई सहित डुमरडीह,डुंडेरा,खोपली,मचांदुर, पुरई, पाउवारा,उमरपोटी, कातरो,घुघसीडीह आदि ग्रामों के लोगो को उपतहसील खुल जाने से फायदा हो सकता है। आसपास के जन प्रतिनिधियों की मंशा है की उतई नगर को उप तहसील का दर्जा दिया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments