Homeअन्यस्वास्थ्य कर्मचारियों की एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने से स्वास्थ्य संस्थाओं...

स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने से स्वास्थ्य संस्थाओं में व्यापक रूप से असर पडा

दुर्ग। स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहने से स्वास्थ्य संस्थाओ मे व्यापक रूप से असर पडा है। जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मे मेजर एवं माइनर ओ टी बंद रही। जिससे आपरेशन नही हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि हम पीडित मानवता के सेवक है इसलिए केवल केजुअल्टी और प्रसुता एंव एक्सीडेंट केसेस देखने कर्मचारियों को कहा था। इसके अतिरिक्त सभी सेवाए बंद रही हमारी मांगो मे प्रमुख रूप से स्वास्थ्य कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करना, स्वास्थ्य कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान देना, नर्सिंग कैडर को डे्स एलायंस भत्ता सालाना 6000 रूपये देना, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को पुलिस विभाग के भांति 13 माह का वेतन साल मे देना एवं जीवन दीप कर्मचारियों को कलेक्टर दर पर भुगतान करना। सभी संविदा और डाटा एंट्री आपरेटर को नियमित रूप से भर्ती करना ,स्वास्थ्य कर्मचारियों को जोखिम भत्ता, मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों को निश्चित यात्रा भत्ता ओर सातवें वेतन के आधार पर गृहभाडा भत्ता सहित24सूत्रीय मांग शामिल है। आज जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम रैली निकाल कर सौपा गया। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ,जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र गुप्ता संभागीय अध्यक्ष अजय नायक ,उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल ने संयुक्त रूप से बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन से 177,जिला अस्पताल से 199,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धमधा से 170 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई से 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3से 48 ओर निकुम ब्लॉक से 110 चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज से 90 आयुर्वेद जिला चिकित्सालय, शास्त्रीय अस्पताल सुपेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुर्सीपार ओर कुम्हारी ओर झीट,बोरी अहिवारा के कर्मचारियों ने सर्मथन मे अवकाश लिया। छत्तीसगढ़ प्रदेश कर्मचारी संघ ने आम जनमानस से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है। मांग करने वालो मे प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ,जिला अध्यक्ष दुर्ग सत्येन्द्र गुप्ता, महामंत्री लक्ष्मी कांत धोटे ,उप प्रांताध्यक्ष प्रमेश पाल, संभागीय अध्यक्ष अजय नायक,सचिव खिलावन साहू ,जिला अस्पताल दुर्ग संयोजक राघवेन्द्र साहू,रोशन सिंह, बी एल वर्मा,श्रीमती मंजू राय, श्रीमती तुरकाने,मोहन राव ,एम आर शेख,दीपक गायकवाड़,धनी राम ठाकुर,मिर्जा निसार अहमद मुकेश शर्मा,पी डी मार्कण्डेय, अरूण सिंह,अशोक सूर्यवंशी, विजय जान, विवेक कापरे,सरस्वती चंद्राकर,लक्ष्मी चंद, राहुल कन्नौजे, चतुर्थ श्रेणी अध्यक्ष संभू राठौड़, रवि ताम्रकार, लिपिक प्रकोष्ठ विजय जान ,शेखर तालुरी, तृपेश शर्मा, ,लैब से गोविंद साहू, नशकर टंडन, समरेश पटैरिया,संजू शयाम कुंवर,भूपेश उपाध्याय, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष केशव दास बंजारे, नर्सिंग प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुनंदा महामंत्री श्रीमती जैकलीन डान ने सभा को संबोधित करते हुए मांग पूरी करने सभी पदाधिकारी ने किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments