Homeकला/संस्कृतिआईएसबीएम विवि में वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

आईएसबीएम विवि में वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्रारंभ

छुरा @@@@@ आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ में 13-17 फरवरी तक वार्षिक खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। विश्वविद्यालय के खेल अधिकारी ने बताया कि वार्षिक खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत कैरम, शतरंज, क्रिकेट,खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन,बाॅलीबाल, दौड़,तवा फेंक,गोला फेंक,भाला फेंक तथा रस्साकसी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग में आयोजित किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत आज कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। कैरम प्रतियोगिता एकल बालक वर्ग में प्रथम लव पटेल, भी फार्मेसी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान भूनेश्वर साहू, भी फार्मेसी तृतीय वर्ष। कैरम बालिका वर्ग एकल में प्रथम अनन्या अग्रवाल बी फार्मेसी द्वितीय वर्ष एवं धनेश्वरी साहू बीएससी फाइनल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कैरम प्रतियोगिता यूगल बालक वर्ग में प्रथम लव पटेल एवं नीरज यादव डी फार्मेसी तथा बालिका वर्ग में प्रथम अनन्या अग्रवाल एवं सिरीन खान तथा द्वितीय रिद्धि कहार एवं मोनिका यादव ने प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग लव पटेल एवं द्वितीय भूनेश्वर साहू। शतरंज बालिका वर्ग प्रथम रिचा श्रीवास्तव भी टेक अंतिम वर्ष एवं चंद्रकिरण साहू बीएससी प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। खेल प्रतियोगिता शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं अकादमिक अधिष्ठाता ने दिप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं एवं प्राध्यापक उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments