विकास अम्बोरे।कांकेर, आज भारतीय बौद्ध महासभा की आयोजित बैठक में बुद्ध के दर्शन उसके विचारो का अनुशरण करते हुए कई लोगो ने भारतीय बौद्ध महासभा की सदस्यता ग्रहण की। जहां डॉ. आम्बेडकर सामुदायिक भवन सुभाषवार्ड में आयोजित बैठक मे कई अहम सामाजिक मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही आगामी डॉ आम्बेडकर जयंती महोत्सव के तैयारियो की समीक्षा की गई, महासभा के जिला अध्यक्ष बीरबल गढ़पाले ने महासभा के कार्यो एवं उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। आज की बैठक में भारतीय बौद्ध महासभा की आजीवन सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से जय प्रकाश गेडाम अन्नपूर्णा पारा, देवेंद्र वासनिकर साकेत नगर, कमलेश रामटेके सुभाषवार्ड एवं विकास कुमार अंभोरे सुभाषवार्ड तथा कई सदस्यो ने वार्षिक सदस्यता ली । पिछले दिनो छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग की ओर से समाजजनों का प्रसस्थि पत्र देकर सम्मानित किया गया था जो सदस्य आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाए थे उन्हें आज की बैठक में प्रसस्थि पत्र प्रदान किया गया । बैठक में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषो की उपस्थिति रही, प्रमुख रूप से राजेन्द्र बोरकर प्रदेश सचिव भारतीय बौद्ध महासभा, बीरबल गढ़पाले जिलाध्यक्ष, मिथलेश मेश्राम महासचिव, देवेंद्र वासनीकर, जयप्रकाश गेडाम, विकाश अंभोरे, कमलेश रामटेके, ललिता गायकवाड़ महिला अध्यक्ष, सुशीला गढ़पाले, तरुणा ऊके, भामा मेश्राम, रामबती गढ़पाले, मीना ऊके पार्षद सुभाषवार्ड, कल्पना वासनिक, जमुना रामटेके, तुलसी गटकरी आदि उपस्थित थे।
भारतीय बौद्ध समाज के बैठक मे कई लोगों ने ली समाज की आजीवन सदस्यता
RELATED ARTICLES