रोशन अवस्थी@देवभोग। राजिम मेला में दीनदयाल अंत्योदय योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जय बाबा महिला स्व सहायता समूह को सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रोशनलाल अवस्थी के द्वारा सम्मानित किया गया। बता दें रोशन लाल अवस्थी सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के साथ-साथ समाज सेवी हैं वे हमेशा जनहित कार्य में हमेशा तत्पर रहते हैं ।उन्होंने बिहान के महिलाओं के द्वारा राजिम के मांग पूर्णिमा में छत्तीसगढ़ी व्यंजन लोगों को आसानी से उपलब्ध कराने वाले स्व सहायता समूह के महिलाओं के कार्य की तारीफ की जो सस्ते दामों पर तरह-तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन लोगों को परोस रहे हैं। और अधिक से अधिक संख्या में लोग इस तरह के व्यंजन का अधिक मात्रा में लुफ्त उठा रहे हैं।
स्व सहायता समूह के गढ़ कलेवा में उपस्थित महिला जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती पद्मा दुबे ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के मुखिया हमारे पारंपरिक परंपरा को पुनर्जीवित कर रहे हैं। व उसको आगे बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं ।प्रदेश मैं जब से कांग्रेसी सरकार आई है तभी से प्रतिवर्ष मांग पूर्णिमा में यहां स्टाल लगता है ।और तरह तरह के मनमोहक व्यंजनों लोगों को परोसा जाता है । समूह के अध्यक्ष प्रीति पांडे सचिव रोशन सिंदे,कोषाध्यक्ष गायत्री साहू एवं सदस्यगण मौजूद रहकर तरह-तरह के छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोस कर राजिम कुंभ मेला में आय लोगों को मनमोहित कर रहे हैं।