Homeधर्म समाज संस्थानिकुम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव का आयोजन

निकुम में आयोजित होगा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव का आयोजन


दुर्ग। जिला साहू संघ दुर्ग, तहसील साहू समाज दुर्ग ग्रामीण, परिक्षेत्रीय साहू समाज निकुम एवम् स्थानीय साहू समाज निकुम के संयुक्त तत्वावधान में 19 मार्च 2023 दिन रविवार को विशाल कर्मा महोत्सव के आयोजन हेतु स्थानीय साहू समाज निकुम के कर्मा भवन में मान नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। उक्त आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए जिला अध्यक्ष नन्दलाल साहू ने कार्यक्रम की आयोजन की सफलता के लिए चारो तहसील दुर्ग ग्रामीण , दुर्ग शहर, पाटन, धमधा, दुर्ग ग्रामीण के आठ परिक्षेत्र एवम् स्थानीय स्तर पर उपस्थित सामाजिक पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए जिम्मेदारियां सौंपी गई।बैठक को श्रीमती रागिनी साहू भीखम साहू सलाहकार जिला साहू दुर्ग, श्रीमती दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष जिला साहू दुर्ग, पुसऊ राम साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, जगदीश दीपक सलाहकार तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण, खेमलाल साहू महासचिव तहसील साहू संघ पाटन, किशोर साहू पाटन ने भी कार्यक्रम को लेकर अपना विचार रखे। बैठक का संचालन दयाराम साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ग्रामीण एवं आभार प्रदर्शन उमा शंकर साहू महासचिव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि जिला साहू संघ दुर्ग का जिला स्तरीय कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन ग्राम निकुम में किया जाएगा l कार्यक्रम एक दिवसीय है जो कि दो सत्र में सम्पन्न किया जाएगा l प्रथम सत्र में समाज की महिलाओ द्वारा भक्त माता कर्मा की 1007 वी जयंती के अवसर पर 1007 कलश से शोभा यात्रा किया जाएगा, ततपश्चात महिला सम्मेलन होगी l दूसरे सत्र में सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमे समाजिक मुर्ध्यन्न द्वारा सम्बोधन किया जाएगा l

बैठक में प्रमुख रूप से नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, श्रीमति दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष, भीखम साहू सलाहकार,श्रीमती रागिनी साहू सलाहकार, यतीश साहू समन्वयक दुर्ग, खेमलाल साहू महासचिव पाटन, दिलीप साहू कोषाध्यक्ष दुर्ग, किशोर साहू पाटन,सुनील साहू छात्रावास अधीक्षक,अश्वनी साहू,,पुसउ राम साहू अध्यक्ष दुर्ग ग्रामीण, उमाशकर साहू महासचिव, दयाराम साहू गुरुजी उपाध्यक्ष श्रीमति सुशील साहू उपाध्यक्ष,सलाहकार, श्रीमति मंजू साहू, श्रीमति देवीश्री साहू संयोजिका दुर्ग, जगदीश दीपक साहू, डॉ टिकम साहू, प्रीतम साहू, श्रीमति लक्ष्मी साहू, सुनील साहू, ढालेश साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गन घनश्याम साहू निकुम, नंदकुमार गजपाल खोपली, फूलचंद साहू जुनवानी, खिलावन साहू पुरई, भेखाराम साहू नगपुरा, गजेंद्र साहू, धनेश साहू, देवीलाल साहू, सोमकुमार साहू, रोहित साहू, त्रिलोकी साहू, पीलूराम साहू, बालाराम साहू, नरेश साहू, वरुण साहू, बिसाल साहू, गोपाल साहू, सोमन साहू, शिवनंदन साहू, रामप्रसाद साहू, रमेश साहू, पीताम्बर साहू, नारायण साहू, चिमन साहू, दयाशंकर साहू, राजकुमार साहू, कार्तिक साहू, सावित्री साहू, टोमेश्वरी साहू, नीलू साहू, जिनेश्वरी साहू, पार्वती साहू, झमित साहू, कल्याणी साहू, भगवती साहू, हेमलता साहू, कीर्ति साहू, खेदा साहू, लक्ष्मी साहू, सरस्वती साहू, शंकुन्तला साहू सहित समाजिक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments