Homeजनसमस्याप्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से 465 घरो मे पानी...

प्लेसमेंट कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से 465 घरो मे पानी नही पहुंचा,,

नगर पंचायत डौंडी के प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने की वजह से सोमवार को डौंडी के 465 घरों में दोनों टाइम नलों में पानी नहीं आया मड़ई मेला के समय नल नही खुलने से लोगों को पानी के लिए हैंडपंप और आसपास के बोर वालों का सहारा लेना पड़ा जानकारी के अनुसार नगरीय निकाय क्षेत्र में कार्यरत प्लेसमेंट कर्मचारी 1 सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर सोमवार को रायपुर में हड़ताल पर थे जिसके वजह से सोमवार को सुबह और शाम डौंडी के घरों में पानी नहीं आया लोगों ने कहा कि कर्मचारी हड़ताल पर है थे तो निकाय के अफसरों को तत्कालीन व्यवस्था टैंकर से पानी सप्लाई करना था परंतु ऐसा नहीं किया गया हड़ताली कर्मचारियों ने बताया कि प्रदेश संगठन के अवाहन पर छत्तीसगढ़ के सभी 175 नगरीय निकाय के प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल पर हैं और जिसमे सफाई कर्मचारी बिजली कर्मचारी नलजल कर्मचारी कार्यलयिन कर्मचारी सभी हड़ताल में है इसकी सूचना उन लोगों ने 3 दिन पहले ही अपने-अपने निकाय के सीएमओ को दे दिए हैं हड़ताल पर जाने की वजह से डौंडी निकाय क्षेत्र के पिस्दा पारा केवट पारा गड़रिया पारा जवाहरपारा नयापारा बंधियापारा भंडारीपारा ब्लॉक कॉलोनी धुर्वा टोला आवास पारा सहित नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 13 वार्डों के नलो मे पानी नही आया मंगलवार को भी नलों मे पानी आएगा या नहीं इसका भी कोई निश्चित नही है क्योंकि नल खोलने वाले कर्मचारी ही हड़ताल के लिए राजधानी रायपुर में है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments