Homeअपराधकार में गांजा सहित तीन आरोपी पकड़ाए

कार में गांजा सहित तीन आरोपी पकड़ाए

लोकेश्वर् सिन्हा की रिपोर्ट,,,

गरियाबंद*मामला गरियाबंद जिले के थाना छुरा का है जहां थाना छुरा को मुखवीर के मोबाईल से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन व्यक्ति एक सिल्वर रंग अल्टो कार क्रमांक सीजी 23 एल 7320 में अवैध रूप से भारी मात्रा में गांजा भरकर उड़ीसा राज्य की तरफ से छुरा नगर की ओर आ रहे है। उक्त सूचना को तत्काल पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले को अवगत कराकर उनके दिशानिर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी छुरा पुलिस स्टाफ एवं गरियाबंद की स्पेशल टीम के द्वारा छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमबुड़ा के आगे पुलिया के पास घेरबंदी कर नाकेबंदी किया गया। तभी कुछ समय पश्चात मुखबीर के बताये अनुसार एक सिल्वर रंग का अल्टो कार आया। जो सामने पुलिस पार्टी को देखकर वाहन को रोड से नीचे उतारकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा दौड़ा रोककर पुछताछ करने पर कार चालक द्वारा अपना नाम शाहरूक अली पिता लतीफ अली उम्र 23 वर्ष और चालक के बाजु सीट पर बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम साजिद खान पिता शाह मोहम्मद उम्र 25 वर्ष और तीसरा साथी अमीन अली पिता गरीब अली उम्र 40 वर्ष सभी निवासी ग्राम कोसमखुंटा थाना फिगेश्वर जिला गरियाबंद के रहने वाले बताये। जिन्हें मुखविर सूचना से अवगत कराकर विधिवत आरोपियों एवं कार की तलाशी लिया गया। तलाशी दौरान कार की डिग्गी में एक कत्था रंग के बैग में खाखी टेप से लिपटा पैकेट मिला। जिसे खोलकर देखने पर उसके अंदर मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। मौके पर आरोपियों के कब्जे से कुल 07 किलो 500 सौ ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 75,000 हजार रूपये तथा एक नग अल्टो कार जिसकी कीमत 05 लाख रूपये को जप्त कर आरोपीगण के विरूध्द धारा 20 (ख) (i) नारकोटिक एक्ट कायम कर आरोपीगणो को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक भूषण चंद्राकर के नेतृत्व में सउनि मोहन सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक विजय मिश्रा, बोसेन्द्र सिन्द्राम, आरक्षक जगमोहन कश्यप, ललित नेताम, अरूण कोमर्रा एवं स्पेशल टीम के प्रधान आरक्षक अंगद राव, जयप्रकाश मिश्रा, चुडामणी देवता, यादराम ध्रुव रवि सिन्हा की सराहनीय भूमिका रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments