उतई ।गर्ल्स इलेवन महिला क्रिकेट ग्राम मतवारी के तत्वाधान मे तीन दिवसीय भव्य महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन महात्मा गांधी के तेल चित्र का पूजा अर्चना व फीता काटकर शुभांरभ किया गया ।कार्यकम् के मुख्य अतिथि दिवाकर गायकवाड ( अध्यक्ष वृहताकार सह.समिति मर्या.उतई ) व डॉ पीलेस्वर साहू ( विधायक प्रतिनिधि) , जामवंत गजपाल (सचिव कांग्रेस कमेटी दुर्ग) केशरी साहू ( सरपंच ग्राम पंचायत मतवारी ),नेमिचन्द्र यादव,अरविन्द बंजारे, राजा साहू गुंनाज कुरैशी गीतांजलि साहू, पालक साहू,प्रिया साहू प्रिंयांका साहू
भावना यादव कृतिका यादव दीक्षा साहू पायल चौहान नूतन यादव आलिया कुरैशी बिशू शर्मा पूनम बंजारे खोमेश्वरी यादव राखी यादव समस्त पंच गण व ग्रामवासी उपस्थित थे।