पाटन। थाना के ग्राम सांतरा में आज एक सनसनीखेज मामला हुआ है।जिसमें एक व्यक्ति ने 55 वर्षीय एक अधेड़ की टँगिया मारकर हत्या कर दी है। यह खौफनाक मंजर ग्राम सांतरा के भाटापारा में गरीबा वर्मा घर के पास चौक के बीचों बीच हुई है ।इस घटना में लोग दहशत में हैं।सभी अपनी अपनी घर व दुकानें भी बंद कर दिए हैं।
हालांकि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र ठाकुर उम्र लगभग 55 साल एवं गैंद लाल ठाकुर उम्र करीब 70 साल दोनो ही सांतरा के रहने वाले हैं ।

बताया जा रहा है कि गैंद लाल ठाकुर और राजेंद्र ठाकुर में छुटपुट विवाद हुई शुरू हुई।अचानक गैंद ठाकुर आवेश में आया और घर से अपने टांगिया निकालकर राजेंद्र ठाकुर के ऊपर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू किया ।जब राजेंद्र बेसुध होकर जमीन पर गिरा तो शरीर पर 25 से अधिक बार टांगिया से वार किया गया।इससे काफी वहां पर विभत्स दृश्य देखने को मिला ।ग्रामीण हत्यारा गैंद लाल ठाकुर के इस रौद्र रूप को देखकर बीच-बचाव करने के लिए भी नहीं गए।वह काफी आक्रोशित नजर आ रहा था ।जिस कारण गांव के चौक के बीच हुई घटना ने दिल दहला कर रख दिया है।आसपास के लोग अपने घरों व दुकानों को बंद कर के अंदर ही दुबक गए थे।घटना की जानकारी पुलिस को मिली तत्काल टीम रवाना हुई और घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।