Homeजनसमस्याडौंडी ब्लाक के किसानों ने फसल बीमा के लिए तहसील कार्यालय का...

डौंडी ब्लाक के किसानों ने फसल बीमा के लिए तहसील कार्यालय का घेराव किया

शुभम गुप्ता की रिपोर्ट

वर्ष 2020-21 में फसल बीमा किया गया था। जिसका गांव को ईकाई मानकर 4 क्राप कटिंग किया जाता है। और 3 वर्ष का आंकलन के हिसाब से बीमा दिया जाता है। डौण्डी ब्लॉक के कई गांव के आधे से कम किसानों को फसल बीमा की राशि प्राप्त हुआ है और शेष किसानों को अभी तक नहीं मिला है। जिसके संबंध में 07 दिसंबर 2022 को लिखित में आवेदन माननीय मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार के द्वारा दिया गया था। जिसका आज पर्यन्त कोई निराकरण नही किया गया। जिसके फलस्वरूप डौण्डी ब्लॉक के किसानों द्वारा फसल बीमा की राशि लेने के लिये तहसील कार्यालय डौण्डी में 01 फरवरी 2023 दिन बुधवार को धरना प्रदर्शन किया गया। किसानों ने बताया कि धरना प्रदर्शन में कोई अधिकारी समस्या का समाधान करने नहीं आया। जिससे किसान लोग आक्रोशित होकर दिनांक 02 फरवरी2023 से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य हो गये है। धरना प्रदर्सन में उकारी, लिमहोडीह, मरकाटोला, कुमुरकट्टा, मानकुंवर, बोरगांव, साल्हे, नलकसा सहित डौण्डी ब्लॉक के किसान भारी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments