उतई ।नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 01, इंदिरा नगर उतई में शिवलिंग स्थापना हेतु नगर पुरोहित उमाशंकर अवस्थी के द्वारा भूमिपूजन संपन्न हुआ,भूमिपुजन कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद योगेश ठाकुर, वरुण चंद्राकर, जीवन ठाकुर, संजय यादव, टिकेश्वर सिंह, अजय ,जानकी यादव,बिसंतीन ठाकुर, वैजंतीन चंद्राकर, रूखमणी मंडावी, रंजना चंद्राकर, रेखा यादव, लक्ष्मी, सुनील, डॉली,कविता , साहिल, वाशु, धनराज , विजय , गौकरण , ईशान सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
इंदिरा नगर उतई में शिवलिंग स्थापना की गई
RELATED ARTICLES