Homeअपराधनेशनल हाइवे में लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।* *💥आरोपियों ने चाकू...

नेशनल हाइवे में लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।* *💥आरोपियों ने चाकू की नोक पर दिया था घटना को अंजाम,**💥कोतवाली पुलिस और स्पेशल टीम साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही।* *💥आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू और लूटा गया मोटरसाइकिल जप्त।

गरियाबंद* *मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के नेशनल हाइवे 130 सी रज्जु राईस मिल के पास का है जहां दिनाँक 19.01.2023 के रात्रि करीबन 08:00 बजे दो अज्ञात व्यक्तियों ने प्रार्थी को चाकू की नोक पर मोटरसाइकिल और मोबाईल लूट कर फरार हो गए थे।* *उक्त घटना के संबंध में दिनाँक 20.01.2023 को प्रार्थी मेघनाथ ध्रुव पिता स्व०रतनलाल ध्रुव उम्र 29 साल निवासी ग्राम खरता थाना मैनपुर, जिला गरियाबंद ने रिपोर्ट दर्ज कराया। जिसपर कोतवाली में अपराध क्रमांक 13/23 धारा 392, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया।* *मामला गंभीर प्रकृति का होने से तुरंत घटना की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी गयी। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस कप्तान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी गरियाबंद श्री पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की विशेष टीम गठित कर तत्काल माल मुल्जिम पता तलाश में जुट गए।* *पता तलाश दौरान मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही राजेश साहनी तथा आकाश सारथी निवासी गरियाबंद को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लुटे हुए मोटरसाइकिल तथा वारदात में इस्तेमाल किये लोहे का धारदार चाकू को पेश करने पर जप्त किया गया है।जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया।* *इस कार्यवाही में सिटी कोतवाली पुलिस गरियाबंद एवं स्पेशल टीम साइबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।**गिरफ्तार आरोपी :-**01- राजेश साहनी पिता स्व0 रमेश कुमार साहनी उम्र 19 साल साकिन वार्ड नं0 02, संतोषी पारा गरियाबंद**02-आकाश सारथी पिता स्व0 सुनील सारथी उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं0 04 शारदा चौंक, नया तालाब पारा गरियाबंद*

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments