**बेमेतरा(सुनील नामदेव)- बेमेतरा जिले के तहसील कार्यालय बेमेतरा में सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को सुबह 11ः00 से 12ः00 तक जनचौपाल का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में बेमेतरा एसडीएम सुश्री सुरुचि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए बेमेतरा तहसील कार्यालय में अनुविभागीय स्तर पर सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मांग, समस्या एवं शिकायत संबंधित आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। जनदर्शन में तहसील स्तर के सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।