Homeअन्यधान खरीदी केंद्र सेलुद में जवाहर वर्मा ने किया ध्वजारोहण

धान खरीदी केंद्र सेलुद में जवाहर वर्मा ने किया ध्वजारोहण

पाटन। वृहताकार सहकारी समिति सेलुद प्रांगण एवं धान उपार्जन केंद्र में कल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर अधिकारी एवम् प्रतिनिधि के द्वारा ध्वजारोहण किया।

धान खरीदी केंद्र सेलुद में ध्वजारोहण जवाहर वर्मा पूर्व प्राधिकृत अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा एवं समिति कार्यालय सेलुद में मोरध्वज साहू प्राधिकृत अध्यक्ष सहकारी समिति सेलुद द्वारा किया गया।

इस मौके पर जयश्री वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शाखा प्रबन्धक मनोज सेन, समिती प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, सह.प्रबन्धक रोमन दास वैश्णव,शम्भूदयाल बंछोर, बल्लू राय, अजय राजपूत, नरेंद्र श्रीवास ,रमेश देवागन पूर्व संचालक मंडल सदस्य युवराज साहू, कांति बाई, रतनू यादव, रामाधार यादव, कृष्णकुमार, लीलेश्वर, जितेंद्र साहू, सुरेश यादव, हरिशंकर साहू,नेमन साहू, चंद्रिका, नंद ठाकुर , मुकेश बंजारे एवम् किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments