भिलाई। गणतंत्र दिवस के 74वें वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई परिसर में कुलपति डॉ. एम के.वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, उन्होंने अपने उद्बोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनायें देते हुए अपनी स्वतंत्रता व गणतंत्र की अक्षुण्णता के प्रति सभी को निरंतर सजग रहते हुए ऐसे भारत के निर्माण का संकल्प लेने बोला जिसमें समाज के हर वर्ग को प्रगति के समान अवसर उपलब्ध हो सके। कार्यक्रम में प्रो वीसी डॉ. संजय अग्रवाल, कुलसचिव डॉ. के.के.वर्मा, उप-कुलसचिव द्वय नभ एल स्माइल, भास्कर चंद्राकर, परीक्षा नियंत्रक अंकित अरोरा,सीएफओ ममता अवस्थी, आकादमी प्रभारी डॉ.दीप्ति वर्मा अरोरा,जनसूचना अधिकारी डॉ. उर्मिला मिश्रा, यूटीडी निदेशक डॉ. पी.के.घोष,सीएसव्हीटीयू फोर्टे निदेशक डॉ.आर.एन. पटेल सहित विश्वविद्यालय प्रशासन व शिक्षा विभाग के कर्मचारी-अधिकारी और छात्रों की उपस्थिति में संपन्न हुई।