छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि राज्य के अधिकारी व कर्मचारीयो जो आयकर के दायरे में आते है उनके आहरण सहवितरण अधिकारी को वर्ष भर मे औसत आयकर प्रति माह कटौती किया जाए जिससे अधिकारी व कर्मचारियों को फरवरी व मार्च मे एक मुशत आयकर काटने से राहत मिल सके छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि अधिकांश तृतीय एंव चतुर्थ श्रेणी भी जिनकी वार्षिक आय 7लाख से ऊपर होगी वे आयकर के दायरे मे आ सकते है चूंकि उनकी प्रति माह औसत आयकर कटौती आहरण सह वितरण अधिकारी द्वारा कटौती नही करने से अंतिम दो माह मे आयकर कटौती करने से संबंधित कर्मचारियों का बजट बिगड़ जाता है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग है भिलाई इस्पात संयंत्र ओर अन्य सेमी गर्वमेंट संस्था मे प्रचलित नियम को शासकीय सेवक के लिए लागू करे जिसके तहत हर माह औसतन कटौती किया जाए मांग करने वालो मे प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा प्रांतीय संयोजक बीईईटीओ प्रकोष्ठ बी एल वर्मा ,प्रांतीय संयोजक सुपरवाइजर प्रकोष्ठ श्रीमती आर विश्वास ,के के वर्मा, आर के बंजारे, जे आर मार्कणडेय ,सूमीत्त्रा ,श्रीमती मधु देवागंन , भारती यदु, उत्तम मधुकर, आर के टंडन, सुरेखा राठौर, श्रीमती देवकी सिंहा ,संजय मिश्रा, ,,राधेश्याम शांडिल्य ने किया है