सेलूद।स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सेलूद में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रमों की धूम रही।इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यअतिथि प्रो.डॉ.एम.के. वर्मा कुलपति, छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय थे। अध्यक्षता सरपंच खेमीन साहू,विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि भागवत बंछोर,पूर्व सरपंच खेमलाल साहू सहित अन्य थे।
मुख्यअतिथि श्री वर्मा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है । उन्होंने बच्चों को खूब तरक्की कर देश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी । इस दौरान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा कोई कमी नही है । बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है । सेलूद स्कूल से बहुत से इंजीनियर, पीडब्लूडी.पीएचई, इस्पात संयंत्र, शिक्षक सहित अन्य विभागों में कार्यरत है। पीपल और वट वृक्ष बीज बहुत छोटा होता है लेकिन इन बीजो को समुचित देखभाल करे तो विशाल वृक्ष बनकर लोगों को छाव देते है। इसी तरह छोटे बच्चों को सही वातावरण दे तो प्रदेश और देश की भविष्य बन सकते है। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति को खूब सराहा और उज्ज्वल भबिष्य की कामना किए । श्री वर्मा ने अपने छात्र जीवन की अनुभवों को स्कूली बच्चों के बीच बांटते हुए कहा कि मेरे शिक्षक श्री बंछोर जी द्वारा हमेशा एक बात कहते थे कि कोई भी कितना बड़े व्यक्ति हो उनका भी दो हाथ,दो पैर ,आंख कान है उनसे किस बात की डर जब वे राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, डॉक्टर,इंजीनियर,विधायक बन सकते है तो तुम क्यो नही बन सकते ये बात मुझे हमेशा स्मरण रहा। इसी बात को स्मरण कर मैंने अपना लक्ष्य निर्धारित किया।श्री वर्मा ने कहा कि पढ़ाई के लिये पैसे की जरूरत नही। प्रतिभावान छात्र छत्राओ को शासन की तरफ से स्कालरशिप दिया जाता है। उन्होंने सेलूद स्कूल के 4 बच्चो को इंजीनियरिंग के लिये स्कालरशिप दिलाये जाने की बात कहा।
विद्यालय के प्राचार्य एम.के.शुक्ला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें उन्होंने गत वर्ष के दौरान विद्यालय की शैक्षणिक, खेलकूद अन्य उपलब्धियों को सम्मिलित किया। बच्चों के शिक्षण में पालकों की सहभागिता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मौके पर प्रमुख रूप से एल.एन. साहू, राधेश्याम कश्यप,एम.बंजारे,नंद कुमार तिवारी,सकीला देवदास,किशन हिरवानी,अंजीता गोपेश साहू,महेश साहू,रितिका गौतम,समीम बुशरा,रेखा वर्मा सहित पालक गन उपस्थित थे।