रोशन सिंह@उतई ।।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतई में वार्षिक उत्सव एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू थे।विशेष अतिथि नगर पंचायत उतई अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी पार्षद सरस्वती साहू थे।कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदा के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया।अतिथि स्वागत सत्कार पश्चात संस्था के प्राचार्य चंद्रकिरण साहू ने स्वागत भाषण व वार्षिक शाला प्रतिवेदन प्रस्तुत की।उनके द्वारा वर्ष भर के छात्राओं द्वारा किए गए खेलकूद,विज्ञान प्रदर्शनी परीक्षा परिणाम पर जानकारियां प्रदान की गई।शाला विकास समिति अध्यक्ष कांति वर्मा ने विद्यालय के लिए विभिन्न मांगे अतिथि के सामने रखी जिसमे बैठक कक्ष,सायकल स्टैंड,अतिरिक्त शाला भवन के अलावा अन्य मांगे रखी।मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की संस्कारित बच्चे ही संस्था की पहचान बताते है,जिस प्रकार इस विद्यालय की छात्राएं विभिन विधाओं में अपनी दक्षता दिखाई है जो राज्य में ही नही राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन किया है।आज छात्राएं किसी भी विधा में पीछे नहीं सभी क्षेत्रों में अपनी परचम लहरा रही है।जिससे उनकी संस्था का नाम तो होता है साथ ही साथ पालकों को भी खुशी मिलती है।बीते दिनों को भुला कर वर्तमान पर हमे ध्यान देते हुए अपनी लक्ष्य की ओर ध्यान देना है।अतिथि ने संस्था द्वारा मांगी गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। अतिथि द्वारा प्रतिभावान छात्राओं एवं विभिन्न गतिविधियों में स्थान पाने वाले छात्राओं को पुरुस्कृत किया।विशेष अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेंद्र हिरवानी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।इस दौरान वरिष्ठ नागरिक भीषम हिरवानी,खुमान सिंह साहू प्रहलाद वर्मा तोषण साहू राकेश साहू सुरता सिंह बीरेंद्र गोस्वामी बहादुर सिंह नेताम संतोष बंभोले राधिका हिरवानी रूपनारायण शर्मा प्रेमनारायण साहू जी पी साहू आर बारले आदि उपस्थित थे।