**भिलाई *(सतीश पारख)* भिलाई निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में समाजसेविका तथा महिला अध्यक्ष रश्मि शाह ने मोहल्ले के बच्चों को मकर संक्रांति पर पतंग बाजी करने और मकर संक्रांति का पूरा आनंद उठाने प्रोत्साहित करते हुवे लगभग 150 बच्चों को पतंग का वितरण करते हुवे उन्हे मकर संक्रांति की बधाई व शुभ कामनाएं दी ।
मकर संक्रांति पर रश्मि शाह ने बच्चों को बांटी पतंग/खुशियों में शामिल हुई
RELATED ARTICLES