**उतई *(सतीश पारख)* नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी एवँ नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम के नेतृत्व में नगर पंचायत उतई पीआईसी के सदस्यों ने मंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर नगर के चौक चौराहों को सौंदरीकरण कार्य , एवँ विभिन्न वार्डो में सी सी रोड निर्माण एवं नाऊ डबरी तालाब ,एवँ कंडरा तालाब सौंदर्यकरण कार्य एवँ वार्ड नं.11 के लिए भवन निर्माण कार्य का मांग की जिसे मंत्री जी ने जल्द ही स्टीमेट तैयार कर राशि जारी करने की बात कही एवँ मंडाई मेला आयोजन में शामिल होने का आग्रह नगर सरकार के प्रतिनिधियों ने किया, जिसे स्वीकारते हुवे मंत्री जी ने शाम 5 बजे नगर पंचायत आने का आश्वासन दिया । नगर पंचायत अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी के साथ मे पीआईसी के सदस्य तोषण लाल साहू, किरण गिरी गोस्वामी, सुरता सिंग गढ़े, बिरेन्द्र गोस्वामी , पार्षद प्रह्लाद वर्मा , राकेश साहू , एल्डरमेन खुमान सिंह साहू भी उपस्थित रहे । पीआईसी के दो नवीन प्रभारियों को मंत्री जी ने नई जिम्मेदारी की बधाई दी तथा मिलजुलकर नगर के विकास में कार्य करने आदेशित किया।