Homeअन्यभाजपा एवम सर्व समाज के विरोध के बाद मिशन की प्रार्थना सभा...

भाजपा एवम सर्व समाज के विरोध के बाद मिशन की प्रार्थना सभा को पुलिस ने रुकवाई,,,

मुख्यमंत्री के विधानसभा घोरारी ग्राम में हो रहे धर्मांतरण सभा को रोकने भाजपा सहित सर्वसमाज ने उठाई आवाज , पाटन एसडीएम व रानीतराई थाना पहुंच दिए ज्ञापन ,पुलिस पहुंच रोकवाई प्रार्थना सभा धर्मांतरण को कांग्रेस का समर्थन _ लोकमानी चंद्राकर , पाटन में एस डी एम को ज्ञापन के पश्चात् रानीतराई के गायत्री मंदिर में हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी परिवार सहित पाटन विधानसभा के सर्व समाज के प्रमुखजनों की उपस्थिति में बैठक आहूत किया गया, जिसमें ग्राम घोरारी के घटना पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर थाना रानीतराई में थाना प्रभारी एनू देवांगन से तुरंत घोरारी मे धर्मान्तरण करने प्रार्थना सभा के मंच व पंडाल को बंद करने कहा गया एवं जो आयोजक व्यक्ति हैं, उनको तुरंत गिरफ्तार करने कहा गया। जिस पर टी आई देवांगन ने घोरारी मे जाकर टेंट पंडाल को तुरंत हतवायभाजपा । भविष्य मे इस प्रकार की घटना और कहीं पुनरावृत्ति न हो, यदि पुनः इस प्रकार की घटना होती है। उसके विरोध में सर्व हिन्दू समाज उग्र आंदोलन करने तैयार खड़ी है । जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी। इस अवसर पर लोकमनी चन्द्राकर अध्यक्ष उत्तर मंडल, लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मंडल, निश्चय वाजपेयी, प्रमोद तिवारी, विशाल ताम्रकार, दिलीप साहू, हरिशंकर साहू महामंत्री मध्य मंडल , योगेश निक्की भाले नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत पाटन, चन्द्रकला यादव पार्षद नगर पंचायत पाटन, हर्ष भाले उपाध्यक्ष मध्य मंडल, होरीलाल देवांगन कोषाध्यक्ष मध्य मंडल, जयनारायण वर्मा ,दामोदर चक्रधारी, कुणाल शर्मा अध्यक्ष युवा मोर्चा मध्य मंडल पाटन, नितेश तिवारी, सरजू मरकाम, सागर सोनी, सोनू यादव, राधे यादव, उत्तरा साहू, गायत्री यादव, मंजू अंगारे, पुष्पा खरे, डॉ पुरुषोत्तम हिरवानी, केवल देवांगन, आजूराम साहू, बाबूलाल साहू, रामनारायण निर्मलकर, चन्द्रशेखर , टिकेंद्र यादव, आदित्य सावर्णी , डाली वर्मा के अलावा अन्य शामिल थे । लोकमनी चंद्राकर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री के विधान सभा क्षेत्र में धर्मांतरण हो रहा है हिंदू सनातन धर्म को बिगाड़ने का कार्य चल रहा और इन हिंदू सनातन संस्कृति को बिगाड़ने में कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा ,। थाना प्रभारी ऐन देवांगन ने कहा की जानकारी मिलने पर तुरंत घोरारी पहुंच पंडाल वगेरह को हटाया गया है ग्राम में किसी भी प्रकार की कोई कार्यक्रम होने की अनुमति नहीं है शांति बनाए रखने पुलिस की तैनाती किया गया है । ग्राम सरपंच रामनाथ साहू ने कहा की प्रार्थना सभा की जानकारी नहीं थी पर पंडाल लगाया गया था उसे पुलिस प्रशासन द्वारा हटाया गया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments