खबर हेमंत तिवारी फिंगेश्वर /थाना क्षेत्र अंतर्गत फिंगेश्वर महासमुंद मुख्यमार्ग पर बीते गुरुवार देर शाम एक मोटरसाइकिल व पिकअप वाहन में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।थाना फिंगेश्वर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बोरिद निवासी रेशु सिन्हा अपने दो दोस्तो के साथ महासमुंद कपड़ा खरीदी करने जा रहा था, जिसे भेण्ड्री जामगांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी जिसमे रेशु सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गयी व दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, सूचना मिलने पर फिंगेश्वर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची व मृतक एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें रायपुर रिफर किया गया है तो वही रात हो जाने के कारण मृतक के शव को मरच्यूरी में रखा गया है जिसे कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौपा दिया गया।फिंगेश्वर पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
पिकअप और मोटर साइकिल में भिड़ंत मौके पर युवक की मौत
RELATED ARTICLES