हेमंत तिवारी की खबरपांडुका /भाजपा की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रम मोर आवास मोर अधिकार द्वारा प्रत्येक गांव में लोगों के बीच जनजागरुकता चलाया जा रहा है , इसी कार्यक्रम के तहत आज छुरा ब्लाक के गांव कूटेना में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम रखा गया था बता दें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शहरी व ग्रामीण गरीब जनता के लिए पक्का मकान बनवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको लाभ देना था । छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन के समय सबको आवास योजना का लाभ मिला पर अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासनकाल में जनता को लाभ मिलना बंद हो गया है ।जाहिर सी बात है केंद्र में भाजपा सरकार है और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ,इसी वजह से लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ।मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत पात्र लोगों को उनके उनके अधिकार दिलाने के लिए लोगों को फॉर्म भरकर भूपेश सरकार से आवास मांग की जानी है ।आज ग्राम कुटेना में भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में और पांडुका मंडल के अध्यक्ष संदीप पाण्डेय महामंत्री प्रकाश सिन्हा ,जिला किसान मोर्चा व पांडुका शक्ति केंद्र प्रभारी गोविंद तिवारी, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष श्स्निग्धा शर्मा ,कार्यक्रम प्रभारी शिवांगी चर्तुवेदी,महामंत्री दुलारी साहू,मंत्री हेमलता साहू ,कुटेना के दोनो बूथ अध्यक्ष श्रीमती रेखा साहू, तारा साहू युवा मोर्चा से मंत्री गौतम शर्मा सम्मिलित हुए ।