**बेमेतरा-(सुनील नामदेव)- आज छत्तीसगढ शासन के कृषि मंत्री मा. रविन्द्र चौबे जी का बेमेतरा आगमन हुआ,उन्होंने बीज निगम में निर्माणाधीन गोदाम का निरीक्षण किया निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराये जाने के लिए उच्च अधिकारीयों को निर्देशित किया,इसके बाद मंत्री द्वेय बेमेतरा मंड़ी प्रांगण में अनाज भंडारण गोदाम एवं बीज ग्रेडिंग यूनिट निर्माण स्थल का निरीक्षण किया,साथ में रायपुर से आये मंडी बोर्ड के अधिकारियों से कहा कि ये सभी कार्य जनवरी अंत तक पूरा हो जाना चाहिए, इसके पश्चात जिला कांग्रेस के द्वारा निर्माणाधीन राजीव भवन का भी निरीक्षण किया,राजीव भवन का लोकार्पण राहुल गांधी जी के हाथों फरवरी में होना हैं इसकी जानकारी कांग्रेस जनों को दी,इसके बाद मंत्री जी मोहगांव साजा के लिए रवाना हो गए।