*बेमेतरा(सुनील नामदेव)- बेमेतरा जिला चिकित्सालय में किडनी रोग के मरीजो के डायलिसिस सुविधा एवं आईसीओ वार्ड का शुभारम्भ हो गया जरूरतमंद लोगो का डायलिसिस किया जा रहा हैं इससे पहले किडनी रोग के मरीजो को ईलाज के लिए रायपुर दुर्ग जैसे बड़े शहरो में अधिक रूपए खर्च कर डायलिसिस करने लिए जाना पड़ता था,ये सुविधा बेमेतरा के जिला चिकित्सालय में मिलने लगी हैं भूपेश बघेल सरकार के द्वारा ये सुविधा छत्तीसगढ के सभी जिला मुख्यालय के जिला चिकित्सालय सुविधा प्रदान की गई हैं गरीब मरीजो के लिए ये सुविधा वरदान साबित हो रही हैं।