- सभापति केशव बंछोर ने किया बच्चों का जु के द्वार पर स्वागत,साथ में किया भ्रमण
रिसाली (सतीश पारख) स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रिसाली के विद्यार्थियों ने मैत्री बाग रिसाली का शैक्षणिक भ्रमण किया.
शैक्षणिक भ्रमण में जाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय परिसर नगर पालिक निगम रिसाली के एमआईसी सदस्य एवं शिक्षा विभाग के प्रभारी सनीर साहू , नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड पार्षद अनिल देशमुख, जहीर अब्बास , संजू नेताम एवं विद्यालय के प्राचार्य पी रमेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रिसाली स्थित मैत्री बाग पहुंचने पर नगर पालिक निगम रिसाली के सभापति केशव बंछोर विद्यार्थियों से मिले. समस्त जनप्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक भ्रमण का आनंद लिया
शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ साथ विद्यालय के खेल प्रशिक्षक जावेद कुरेशी, सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार यदु, व्याख्याता श्रीमती डिंपल, शिक्षिका श्रीमती निशा संतोष, रक्षा बाजपेई एवं विद्या सिंह उपस्थित रहे.