पाटन। परिक्षेत्रीय साहू संघ बेल्हारी के अध्यक्ष टेसराम साहू के माता जी ग्राम गातापार निवासी श्रीमती देवकुवर साहू 72, वर्ष का आज 5 नवंबर सुबह 8 बजे स्वर्गवास हो गया है। जिसका अंतिम संस्कार गातापार मुक्ती धाम में किया गया ।श्रीमती देवकुमारी साहू प्रहलाद साहू की पत्नी ,परिक्षेत्ररिय साहू संघ अध्यक्ष टेसराम साहू ,ईश्वर साहू,मानसिंह की माता थी ।
अंतिम संस्कार में तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष दिनेश साहू महासचिव खेमलाल साहू , कार्यकारणी अध्यक्ष लालेश्वर साहू ,न्याय प्रकोष्ठ धनराज साहू ,गंगादीन साहू ,किशन साहू , डा गुलाब साहू ,सुरेश साहू,हरिशंकर साहू,मनीष साहू,लोकेश साहू,जीवधन साहू, नारद साहू, कलमेश साहू,द्वारिका साहू, सम्पत साहू, सहित अंचल के अनेकों स्नेहीजन उपस्थित रहे ।