प्रदेश स्तरीय राज्य सिरजन दिवस रविवार 6 नंबर को बलौदा बाजार भाटापारा भव्य आयोजन
रायपुर : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर बुढ़ादेव यात्रा का दूसरा चरण आरंग होने जा रहा है, इसी वर्ष अप्रैल माह से प्रथम चरण की शुरुआत हुई थी, जो रायपुर राजधानी के बुढ़ा तालाब में लाखों लोगों के साथ छत्तीसगढ़िया विधि विधान से राज्य देवता मूल देवता बुढ़ादेव चौरा का निर्माण किया गया।
सर्व छत्तीसगढ़िया समाज व क्रान्ति सेना ने संकल्प लिया है बुढ़ादेव के मूर्त स्वरुप कांसा का विशालकाय कांस्य प्रतिमा स्थापना करेंगे, इसके लिए हजारों किलो कांस्य चाहिए जिसके लिए छत्तीसगढ़ के सभी घरों से कांस्य से बनी पात्र औजार या फुल कांसा बर्तन तांबा दान के रूप में एकत्रित करके राजधानी के बुढ़ा तालाब में विश्व का सबसे बड़ा बुढ़ादेव का स्थापना होगा।

बुढ़ादेव यात्रा का दूसरा चरण की शुरुआत बलौदा बाजार भाटापारा में आयोजित प्रदेश स्तरीय राज्य स्थापना दिवस 6 नंबर रविवार को आयोजित कार्यक्रम से होगी, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सेना ने सभी से अपील की हैं कार्यक्रम में अपने घर से कांसा पीतल तांबा से बने बर्तन या पात्र अवश्य दान करें। इसी दिन कांसा दान महाअभियान की शुरुआत होगी।