Homeकला/संस्कृतिरूट्स 2 रूट्स द्वारा के. वि. उतई में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला...

रूट्स 2 रूट्स द्वारा के. वि. उतई में हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला का आयोजन

रोशन सिंह@उतई । केन्द्रीय विद्यालय सीआईएसएफ उतई में हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया । रूट्स 2 रूट्स 2014 से भारत और विदेशों में सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों में लगी एक गैर-लाभकारी संस्था है और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से शांति निर्माण में अग्रणी कार्य कर रही है। एक पृष्ठभूमि के रूप में संस्कृति के साथ यह एक विश्वास है कि एक दूसरे की संस्कृतियों की समझ सहिष्णुता और अंततः आपसी सम्मान और शांति पैदा करती है । इस संगठन ने वैश्विक स्तर पर काम किया है। यह गैर सरकारी संगठन परस्पर विरोधी क्षेत्रों के बीच संस्कृति के माध्यम से लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के कार्यक्रमों को शामिल करती है। यह एनजीओ “एक्सचेंज फॉर चेंज” कार्यक्रम में लगा हुआ है और 31 से अधिक स्कूलों से जुड़ा है और 20,000 बच्चों को पढ़ाता है।

हाल ही में, रूट्स 2 रूट्स ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ कला और संस्कृति (ऑनलाइन और फिजिकल वर्कशॉप के माध्यम से) का पालन करना सिखाने और प्रेरित करने की यह उत्कृष्ट पहल शुरू की है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को सुविधाजनक रूप से लागू करती है। हाल ही में केन्द्रीय विद्यालय सीआईएसएफ भिलाई में एक कलाकार प्रणव कुमार द्वारा एक हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन कार्यशाला आयोजित की गई थी ताकि छात्रों को हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन की मूलभूत जानकारी दी जा सके। इस कार्यशाला में विद्यालय के बच्चों को रोचक रीति से राग यमन और ठुमरी में शास्त्रीय गायन का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशाला का आयोजन के. वि. सीआईएसएफ भिलाई के प्रभारी प्राचार्य श्री रवीन्द्र कुमार यादव की उपस्थिति में किया गया और कार्यशाला में छात्रों एवं कर्मचारियों सहित सभी ने उत्साह से भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments