रोशन सिंह@उतई ।आदिवासी विरोधी भूपेश सरकार द्वारा प्रदेश के आदिवासियों से छल करते हुए उनके अधिकारों से उन्हें वंचित कर उनको दिये जा रहे आरक्षण में कटौती किये जाने के परिणामस्वरूप आदिवासी समाज द्वारा किये जा रहे राज्योत्सव के बॉयकाट की घोषणा के समर्थन में उतई नगर भाजपा ईकाई द्वारा संध्या अमर शहीद स्मृति स्थल सद्भावना चौक पाटन पुल उतई में मोमबत्ती व मशाल जलाकर के प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा.महामंत्री.सोनू राजपूत युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रवीण यदु नगर भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू पूनमचंद सपहा, फलेंद्र राजपूत,योगेश ठाकुर ,भीमसेन सिन्हा, सतीश चंद्राकर,चंदू देवांगन,संतोष साहू,राकेश देवांगन,रूपेश पारख,विमला कामडे,दानेश्वरी साहू,आशीष साहू,सुनील साहू, डुमेश साहू,हेमराज,कबीर,अजय चंद्राकर, द्रोण,ठाकुरराम, कृष्णा,शुभम,बहुत संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।