शासकीय दानवीर तुलाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय उतई में जनभागीदारी प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

रोशन सिंह@उतई ।शासकीय दानवीर तुलाराम स्नाकोत्तर महाविद्यालय उतई में जनभागीदारी प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न हुई। जनभागीदारी प्रबंधन समिति की आवश्यक बैठक होली के पूर्व रखी गई जिसमें विगत वर्ष में हमारे महाविद्यालय में अनेक विकास के कार्य कराने हेतु हमारे क्षेत्र के विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण गृह धर्मस्व मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी का विनम्र आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के हित में अनेक निर्णय लिए गए
1 संस्कृति कार्यक्रम मंच का विस्तार किया जाएगा
2 गार्डन में विद्यार्थियों के बैठने के लिए सीमेंट कि कुर्सियां रखी जाएंगी
3 महाविद्यालय में आवश्यकतानुसार एल्युमिनियम सेक्शन का कार्य किया जाएगा
4 नवीन पाठ्यक्रम पीजीडीसीए के लिए कंप्यूटर खरीदी एवं उसके लिए टेबल की खरीदी की जाएगी
5 सबसे महत्वपूर्ण फैसला जनभागीदारी के अंतर्गत कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों का वेतन 1000 बढ़ाया गया महंगाई को देखते हुए
6 लोक निर्माण विभाग से साइकिल स्टैंड महाविद्यालय के अंदर खाली स्थान में फेवर ब्लाक लगाने हेतु प्राक्कलन तैयार करने का निर्णय लिया गया बैठक में जनभागीदारी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा वरिष्ठ समाजसेवी भीषम हिरवानी जी प्राचार्य राजेश पांडे जी व्याख्याता गण ए के मिश्रा जी ए ए खान सियाराम शर्मा जी राकेश मींज जी प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य तुकाराम साहू हरीश यादव अजय वर्मा सांसद प्रतिनिधि घनश्याम चंद्राकर उपस्थित थे। अंत में प्राचार्य राजेश पांडे के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया सभी ने सादगी के साथ होली मिलन समारोह मनाया।