नगर पंचायत उतई में 2430 महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लिये दिया आवेदन

उतई।नगर पंचायत उतई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेंद्र नायक ने बताया की छग शासन के योजना के तहत महतारी वंदन योजना के फार्म भरने की शुरुआत नगर पंचायत उतई में 1 फरवरी को शुरू हुई जिसके अंतिम दिवस 20 फरवरी तक नगर पंचायत में भिड़ देखने को मिली।शासन द्वारा महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए बनाई गई योजना,महतारी वंदन योजना के लिए फार्म शुरूआत से जमा करने की अंतिम तिथि तक कुल फार्म 2430 जमा हुए है ।नगर पंचायत में किए सभी फार्म को शत प्रतिशत फार्म ऑनलाइन कर शासन को भेज दिए गए है।विदित हो कि नगर पंचायत उतई में कुल 15 वार्ड है,जिसमे से अधिकतर महिलाएं का आधार कार्ड लिंक नही हुआ है,जिसके तहत महतारी वंदन योजना का लाभ लेने से वंचित भी हो सकते है।महतारी योजना का लाभ 8 मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *