धमना में संपन्न हुआ दो दिवसीय पंथी प्रतियोगिता का समापन,विजेता दलों को सम्मानित किया गया

मनीष चन्द्राकर
जामगांव (आर). ग्राम धमना में आयोजित पंथी नृत्य प्रतियोगिता का शुक्रवार सुबह समापन हुआ, स्थानीय सतनामी समाज की ओंर से रखे गए इस दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न जिलों कण 19 पंथी दलों ने हिस्सा लेकर सुमधुर गीत और पंथी नृत्य प्रस्तुत किया ! आयोजन में जिला पंचायत सदस्य अशोक साहू,बटरेल सरपँच भेष आठे,विधायक प्रतिनिधि राजाराम गहिरवार बतौर विशेष अतिथि शामिल होकर आयोजन की सराहना की ! समापन समारोह में बसपा के दुर्ग जोन प्रभारी दीपक चन्द्राकर ने विजेता पंथी दलों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि संत गुरु घासीदास बाबा ने दुनिया को सत्य की राह दिखाई ,छुआछूत,असमानता जैसी सामाजिक बुराई की खिलाफत कर मनखे मनखे एक समान का पवित्र भाव दिया ,हम सभी उनके उज्ज्वल कीर्ति के सच्चे अनुयायी बनकर उनके आदर्शों को जन जन तक पहुंचाए । इस दौरान बसपा जिला सचिव राजेन्द्र बघेल,बसपा नेता लोकेश महलवार,संतोष बंजारे,सरपँच अंकालू साहू भी मंचासीन रहे। इस अवसर पर मनीष मार्कण्डेय,नरेश मार्कण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *