रामायण की कथा हमारे जीवन की व्यथा दूर करती है-लालेश्वर साहू

मनीष चन्द्राकर
जामगांव(आर).जय श्रीराम सार्वजनिक मानस आयोजन समिति की ओंर से ग्राम बटरेल में आयोजित श्रीमद रामचरित मानसगान प्रतियोगिता की शुरुवात भगवान राम दरबार की स्थापना एवं पूजा अर्चना के साथ हुआ,तीन दिवसीय मानस अनुष्ठान का शुभारंभ जनपद अध्यक्ष हर्षा चन्द्राकर,पूर्व जनपद सदस्य एमन आठे,भाजपा नेता लालेश्वर साहू,समाजसेवी गौतमचंद जैन,सेवानि शिक्षक यूआर हिरवानी,सरपंच भेष आठे, मनोज साहू,आरके सोनकर,परमेश्वर साहू के आतिथ्य में समारोहपूर्वक हुआ ।
जनपद अध्यक्ष हर्षालोकमणि चन्द्राकर ने इस मौके पर वर्तमान संदर्भ में रामायण की प्रासंगिकता को इंगित करते हुए कहा कि रामायण जीवन की सार्थकता बताती है,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का प्रत्येक चरित्र मानव समाज को सदैव प्रेरणा देता है कि कैसे अपने माता पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए और समाज में फैले अन्याय को समाप्त करने के लिए अपना शौर्य दिखाना चाहिए। भाजपा नेता लालेश्वर ने कहा कि रामायण की कथा हमारे जीवन की व्यथा दूर करती है ,समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया ! प्रथम दिवस रीवागहन,निपानी,डाभा,मुल्ले,गुढ़ियारी एवं मोंगरापाली(उड़ीसा) के मानस मण्डलियों ने मानस के विभिन्न प्रसंगों पर संगीतमय व्यख्यान के साथ रामकथा सुनाई ! कार्यक्रम का संचालन पं उमाशंकर शुक्ला ने किया,इस अवसर पर प्रह्लाद साहू,बीएल कौशिक,रेवाराम साहू,टीके पिपरिया, ताराचंद महतो,रामकुमार साहू,रामसेवक निषाद,टेमन सपहा, वामन हिरवानी,वाईएस साहू,अभय ठाकुर,नरेश देवांगन,पूर्णाक्ष हिरवानी,भोकलु राम साहू,यादव राम साहू सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *