विधायक देवेंद्र ने निर्माणाधीन पानी टंकी का निरीक्षण कर जल्द चालू करने के दिये निर्देश

भिलाई. आज महापौर देवेंद्र यादव बापूनगर में बन रहे पानी टंकी का निरीक्षण किया। मौके पर पहुंचकर महापौर देवेंद्र यादव ने टंकी के निर्माण कार्य की जानकारी ली।उसी गुणवत्ता का विशेष निरीक्षण किया और निगम के जल कार्य विभाग के इंजीनियरों को सख्त निर्देश दिए कि जल से 1 हफ्ते के अंदर पानी टंकी को शुरू किया जाए पानी की समस्या को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल पानी टंकी को शुरू करके पानी की समस्या को दूर करें। वार्ड में लगातार लोगों के घरों में नल कनेक्शन दिया जा रहा है।घर में मीटर वाला नल लगाया जा रहा है। आने वाले दिनों में लोगों के घर में 24 घंटे साल भर भरपूर पानी मिलेगा।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक जोन 4 खुर्सीपार क्षेत्र में 900 घरों में नल कनेक्शन किया जा चुका है।
नल कनेक्शन लगवाने के लिए आवेदन दे रहे हैं ।उनके यहां नल कनेक्शन दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि महापौर देवेंद्र यादव ने नल कनेक्शन लेने वाले हितग्राहियों की सुविधाओं के लिए बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई है पहले जिस नल कनेक्शन के लिए लोगों को साढे 6000 से साढे 5000 देना पड़ता था। वही नल कनेक्शन आज महापौर देवेंद्र यादव के सार्थक प्रयास और जनता के हित और विकास वाले सोच की वजह से मात्र ₹100 और 200 रुपये की किस्त में लगाया जा रहा है। मतलब अब लोगों को ₹6000 एकमुश्त देने की आवश्यकता नहीं है ।लोग को हर महीने ₹200 क़िस्त देकर अपने घर में नल लगवा सकते हैं यही नहीं जो मूल रेट था उसमें भी 1000 से ₹15 सौ तक की कटौती कर दी गई है।ताकि शहर के हर घर मे नल हो लोगो की पानी की समस्या न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *